उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर आया मलबा, दोनों तरफ लगी वाहनों की लाइन - एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस त्रिपाठी

बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे मलबा गिरने से मंगलवार रात से बंद है. हाईवे खोलने के लिए एनएच अथॉरिटी और निर्माणदाई संस्था जी-जान से जुटे हैं.

मलबा गिरने से आवागमन बाधित
मलबा गिरने से आवागमन बाधित

By

Published : Jun 24, 2020, 2:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी की जनता के लिए बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे नासूर बन गया है. बारिश होने पर राजमार्ग लंबे समय के लिए बंद हो जाता है. इस कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. मंगलवार रात से बंद राजमार्ग को अब तक सुचारू रूप से नहीं खोला गया है. किसी तरह सुबह के समय मशीनों की मदद से राजमार्ग को खोला गया. लेकिन, कुछ देर बाद बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से राजमार्ग फिर से बंद हो गया. इसे खोलने की मशक्कत जारी है. वहीं राजमार्ग के बंद होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

दरअसल, केदारघाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण से कई डेंजर जोन उभर आए हैं. इन डेंजर जोनों का समय से निस्तारण किया जाता तो आज जनता को इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. राजमार्ग के छह से सात जगहों पर ऑल वेदर रोड के कार्य से उपजे डेंजर जोन हल्की सी बारिश में सक्रिय हो जाते हैं और राजमार्ग घंटों के लिए बंद हो जाता है. मंगलवार देर रात से केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद है. इसे खोलने की मशक्कत में एनएच अथॉरिटी और निर्माणदायी संस्था मशीनों के साथ लगी हुई हैं.

किसी तरह आज सुबह राजमार्ग को खोला गया था लेकिन, कुछ ही देर में पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर और पत्थर आ जाने से राजमार्ग बंद हो गया. ऐसे में राजमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. 12 घंटों से बंद राजमार्ग को खोलने की कोशिश जारी है. हालांकि अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, जिससे राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कुछ लोग अगस्त्यमुनि-बसुकेदार-गुप्तकाशी के रास्ते का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन, यह मार्ग काफी लंबा है, जिस कारण लोगों को यह मार्ग पसंद नहीं आ रहा है और वे राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें-चीन ने किया नेपाल की जमीन पर कब्जा, ओली सरकार ने साधी चुप्पी

एनएच अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता जेएस त्रिपाठी का कहना है कि बांसबाड़ा में राजमार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. मंगलवार रात को हुई बारिश के कारण राजमार्ग बंद हो गया था. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा आ रहा है. ऐसे में राजमार्ग को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details