रुद्रप्रयाग: केदारघाटी की जनता के लिए बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे नासूर बन गया है. बारिश होने पर राजमार्ग लंबे समय के लिए बंद हो जाता है. इस कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. मंगलवार रात से बंद राजमार्ग को अब तक सुचारू रूप से नहीं खोला गया है. किसी तरह सुबह के समय मशीनों की मदद से राजमार्ग को खोला गया. लेकिन, कुछ देर बाद बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से राजमार्ग फिर से बंद हो गया. इसे खोलने की मशक्कत जारी है. वहीं राजमार्ग के बंद होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.
दरअसल, केदारघाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण से कई डेंजर जोन उभर आए हैं. इन डेंजर जोनों का समय से निस्तारण किया जाता तो आज जनता को इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. राजमार्ग के छह से सात जगहों पर ऑल वेदर रोड के कार्य से उपजे डेंजर जोन हल्की सी बारिश में सक्रिय हो जाते हैं और राजमार्ग घंटों के लिए बंद हो जाता है. मंगलवार देर रात से केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद है. इसे खोलने की मशक्कत में एनएच अथॉरिटी और निर्माणदायी संस्था मशीनों के साथ लगी हुई हैं.