उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड बाईपास निर्माण को लेकर व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार को घेरा - Agastyamuni Bedubagarh Bypass

Rudraprayag Traders Protest अगस्त्यमुनि-बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग और अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यापारी मुखर हैं. उन्होंने आंदोलन को धार देने के लिए अगस्त्यमुनि से विजयनगर बाजार तक जोरदार नारेबाजी कर मशाल जुलूस निकाला. साथ ही राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 7:20 AM IST

रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि-बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में बाईपास निर्माण संघर्ष समिति एवं व्यापार संघ का धरना जारी रहा. धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए भारी बारिश के बावजूद भी अगस्त्यमुनि से विजयनगर बाजार तक जोरदार नारेबाजी कर मशाल जुलूस निकाला. साथ ही सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि सरकार ने उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए विवश किया है.

सरकार के खिलाफ मुखर हुए व्यापारी

समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने कहा शांतिपूर्ण धरने के बाद संघर्ष समिति ने मशाल जलाकर दमन का अंधेरा फैला रही सरकार को उजाला दिखाने का प्रयास किया है. यह विकास की मांग है, लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगाकर हमें संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया है. बारिश के बाद भी हमारे संघर्ष की मशाल जलती रही. यही आंदोलन की ताकत है. प्रदेश संगठन मंत्री मोहन रौतेला ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर भ्रम फैला रही है, लोग उजड़ रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

मशाल जुलूस निकालते व्यापारी
पढ़ें- मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में पर्यटन कारोबारियों का प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए आरोप

अगस्त्यमुनि नगर को बचाने के लिए बाईपास निर्माण जरूरी है. हम निर्माण की मांग पूरी होने तक संघर्ष करते रहेंगे. जिपंस कुलदीप सिंह कंडारी ने कहा जनता अपनी मांग के लिए सड़क पर उतरी है, लेकिन सरकार बहरी बनी है. लोग बारिश के बाद भी सड़क पर उतरे रहे हैं. व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि मशाल जुलूस क्रमिक धरने का उजाला है, सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ले रही है, लेकिन हम अपने तमाम साथियों के साथ लड़ाई लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details