रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग बाजार में स्थानीय व्यापारियों ने एक नेपाली युवक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेपाली युवक बीते कई समय से यात्रा मार्ग में अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था. सोनप्रयाग बाजार में पुलिस थाना होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिस कारण यात्रा मार्ग में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है.
दरअसल, केदारनाथ यात्रा मार्ग में काकड़ा गाड़ से ऊपर कोई अंग्रेजी शराब का ठेका नहीं खोला गया है, बावजूद इसके केदारनाथ तक शराब की अवैध तस्करी हो रही है. कुछ दिन पहले ही गौरीकुंड में भी नेपाली मूल के लोगों के यहां शराब पकड़ी गई थी और अब सोनप्रयाग में भी स्थानीय व्यापारियों ने शराब पकड़ी है. व्यापार संघ अध्यक्ष अंकित गैरोला ने बताया कि सोनप्रयाग व्यापार संघ को सूचना मिली कि नेपाली मूल का तीरथ शाही पुत्र पालम शाही उम्र 29 वर्ष निवासी हुलमा जिला कालिकोट द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है.