रुद्रप्रयाग:केदारनाथ पैदल मार्ग पर सुरक्षा मानकों को ताक पर रख खतरनाक ढंग से ट्रैक्टर चलवाने की परमिशन देने को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. दो साल पहले भी केदारनाथ चढ़ाई वाले पैदल मार्ग में इसी तरह खतरनाक ढंग से ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. तब जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्थाओं पर कार्रवाई की थी. ये वीडियो केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन के आसपास का बताया जा रहा है.
बता दें कि छह मई से बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है. आये दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पैदल मार्ग पर ट्रैक्टर चलने से यात्री भी भयभीत हैं. दो वर्ष पहले यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर केदारनाथ पैदल मार्ग पर ट्रैक्टर चलने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में केदारनाथ पैदल मार्ग की खड़ी चढ़ाई में यात्रियों के बीच ट्रैक्टर चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रैक्टर में निर्माण सामग्री लदी दिख रही है.