उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुंगनाथ मंदिर में पर्यटकों ने जूते पहनकर की पूजा, जिलाधिकारी ने दी सफाई - तुंगनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग

इन दिनों सोशल मीडिया में पर्यटकों द्वारा भगवान तुंगनाथ की जूते पहनकर पूजा करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर गुस्सा है.

पर्यटकों ने जूते पहनकर की पूजा
पर्यटकों ने जूते पहनकर की पूजा

By

Published : Feb 27, 2020, 3:21 PM IST

रुद्रप्रयागःतृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम का कुछ दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. भारी बर्फबारी के बीच कुछ पर्यटक तुंगनाथ पहुंचे और मंदिर के आगे जूते पहनकर पूजा करने लगे. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ये पर्यटक पूजा कर रहे हैं वहां पर बर्फ के नीचे नंदी की प्रतिमा ढकी हुई है. ऐसे में स्थानीय लोग कपाट बंद होने के बावजूद तुंगनाथ पहुंच रहे पर्यटकों की आवाजाही पर कड़ा रोष व्यक्त कर रहे हैं.

तुंगनाथ मंदिर में पर्यटकों ने जूते पहनकर की पूजा.

दरअसल, छह माह यात्रा चलने के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं. वहीं, नवम्बर, दिसम्बर और जनवरी माह में तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो जाती है, जिसके बाद यहां पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है. सोशल मीडिया में कुछ समय पहले का तुंगनाथ को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

तुंगनाथ मंदिर के आगे का हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है कुछ पर्यटक मंदिर के आगे जूते पहनकर पूजा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर पर्यटक जूते पहनकर पूजा कर रहे हैं, वहीं, आस-पास बर्फ के नीचे नंदी की प्रतिमा ढकी हुई है. ऐसे में स्थानीय लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है. इसके अतिरिक्त पर्यटकों की ओर से चोपता-तुंगनाथ पैदल ट्रैक के अलावा यहां के बुग्यालों में प्लास्टिक आदि की गंदगी की जा रही है. जिस कारण हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अत्यधिक बर्फबारी के समय का है.

यह भी पढ़ेंः देहरादूनः नियमों का पालन न करने पर होटल संचालकों पर गिरी गाज, पुलिस ने 48 हजार का जुर्माना वसूला

मंदिर की पवित्रता के साथ ही पैदल ट्रैक और बुग्यालों में सफाई बनाये रखने के लिये पीआरडी के जवानों को तैनात किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जवान तैनात थे, लेकिन केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य को लेकर यहां से जवानों को हटाया गया है. वर्तमान स्थिति को देखते हुये यहां शीघ्र ही पीआरडी के जवान तैनात किये जाएंगे. साथ ही जिला पंचायत की ओर से यहां सफाई कर्मचारी भी तैनात किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details