रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. चोपता के अलावा दुगलविटा, त्रियुगीनारायण, चिरबिटिया और देवरियाताल में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में बीते 10 दिनों से बर्फबारी के कारण संचार और विद्युत सेवा ठप पड़ गई है. केदारनाथ धाम में कुछ कर्मचारी रह भी रहे हैं, जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ विद्युत लाइन को भारी क्षति पहुंची है. धाम में अभी भी सात फीट तक बर्फ जमी हुई है.
जिले के पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है. देश-विदेश से यहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार बर्फबारी समय से पहले होने के कारण पर्यटकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों को भी खुशी मिली है. चोपता में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है.