उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिनी स्विट्जरलैंड की सुंदरता पर चार चांद लगा रही बर्फबारी, चले आएं यहां - उत्तराखंड में बर्फबारी

भारी बर्फबारी के बाद चोपता में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही केदारधाम में विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

snowfall
चोपता पहुंच रहे पर्यटक.

By

Published : Dec 23, 2019, 1:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. चोपता के अलावा दुगलविटा, त्रियुगीनारायण, चिरबिटिया और देवरियाताल में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में बीते 10 दिनों से बर्फबारी के कारण संचार और विद्युत सेवा ठप पड़ गई है. केदारनाथ धाम में कुछ कर्मचारी रह भी रहे हैं, जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ विद्युत लाइन को भारी क्षति पहुंची है. धाम में अभी भी सात फीट तक बर्फ जमी हुई है.

चोपता पहुंच रहे पर्यटक.

जिले के पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है. देश-विदेश से यहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार बर्फबारी समय से पहले होने के कारण पर्यटकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों को भी खुशी मिली है. चोपता में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है.

ये भी पढ़ें:HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान

चोपता से लगभग तीन किमी की दूरी पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है. हालांकि, तुंगनाथ के कपाट बंद हैं, लेकिन पर्यटक इसके बावजूद भी तुंगनाथ धाम पहुंचकर बर्फ के मजा ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि देवरियाताल में अच्छी बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही रहने-खाने की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details