उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम: महापंथ ट्रेक पर पर्यटक की बिगड़ी तबीयत, बर्फबारी से रेस्क्यू में बाधा - Rudraprayag

केदारनाथ धाम से छः किमी दूर महापंथ के पास एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन बर्फबारी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Oct 9, 2022, 7:06 PM IST

रुद्रप्रयाग:रांसी मनणामाई केदारनाथ पैदल ट्रेक पर एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया है. केदारनाथ से लगभग छः किमी दूर पर्यटक की तबीयत बिगड़ चुकी है और पर्यटक के साथ एक अन्य पर्यटक भी साथ में हैं. मगर केदारनाथ धाम में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन बर्फबारी बाधा बन रही है.

बता दें, दस बंगाली पर्यटकों का दल दो अक्टूबर को रांसी गांव से रवाना हुआ था. दल में आठ पुरुष, दो महिलाएं और आठ स्थानीय गाइड और पोर्टर शामिल थे. शनिवार दोपहर तक 8 पर्यटकों का दल सहित सभी गाइड एवं पोर्टर केदारनाथ धाम पहुंच चुके थे, जिन्होंने एक पर्यटक के अचानक तबीयत खराब होने की सूचना केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ को दी. मगर मौसम खराब होने के कारण एसडीआरएफ को केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना होने में भारी परेशानियां हो रही है.
पढ़ें- हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा

दल में शामिल स्थानीय गाइड मुकेश ने बताया कि महापंथ में फंसे पर्यटकों के पास अगर समय से नहीं पहुंचा गया तो उनके सामने खाने की सामग्री का अभाव हो सकता है. पर्यटक की तबीयत अधिक खराब हो सकती है. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह सजवार ने बताया कि महापंथ के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है. मौसम के लगातार खराब होने के कारण टीमों को महापंथ पहुंचने में समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details