उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम पहुंच रहे पर्यटक, बर्फबारी के बीच ले रहे ट्रैकिंग का मजा - उत्तराखंड न्यूज

तृतीय केदार और पर्यटक स्थल तुंगनाथ और चोपता में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है. देश-विदेश से पहुंचे कई पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

तुंगनाथ धाम में पर्यटक

By

Published : Mar 14, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Mar 14, 2019, 7:38 AM IST

देहरादूनः बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद तृतीय केदार और पर्यटक स्थल तुंगनाथ में मौसम सुहावना हो गया है. इन दिनों चोपता और तुंगनाथ पर्यटकों से गुलजार है. देश-विदेश से कई पर्यटक बर्फबारी के बीच चंद्रशिला ट्रैक पर ट्रैकिंग करने पहुंच रहे हैं. साथ ही पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.


बता दें कि तुंगनाथ करीब 3460 मीटर की ऊंचाई पर रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ तहसील में स्थित है. यहां पर पंचकेदारों में से एक तृतीय केदार भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. जिसे तुंगनाथ के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था. यह मंदिर पर्यटक स्थल चोपता से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. चोपता से शुरू इस ट्रैक पर खूबसूरत पाइन और देवदार के जंगल हैं. यहां मीलों तक फैले मखमली घास के मैदान और उनमें खिले फूलों की सुंदरता देखने योग्य होती है.

तुंगनाथ धाम में पर्यटक


सर्दियों में चोपता से तुंगनाथ तक पूरा ट्रैक बर्फ से ढक जाता है. तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला स्थित है. यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और केदार धाम का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. ये स्थल ट्रेकर्स के बीच काफी प्रसिद्ध है. इन दिनों तुंगनाथ और चंद्रशिला में बर्फ की चादर बिछी है. ऐसे में यहां पर ट्रैकिंग के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं. साथ ही जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. स्थानीय निवासी विनोद नेगी ने बताया कि इस बार काफी बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि तुंगनाथ में करीब पांच फीट बर्फ गिरी हुई है, बावजूद यहां पर काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Mar 14, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details