रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में अधिकारी किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं इसकी एक बानगी केदारनाथ धाम में देखने को मिली. रविवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा केदार की पूचा-अर्चना भी की. बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने गर्भगृह में जाकर दर्शन पर रोक लगा रखी है. कोई की श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जा सकता है. बावजूद इसके दिलीप जावलकर गर्भगृह में गए. जिसका लेकर श्रद्धालुओं में रोष है.
बाबा केदार के दर्शन के लिए दिव्यांशु बहुगुणा, पुष्पेन्द्र पंवार और आयुष मियां ने कहा कि पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मंदिर के भीतर जाकर गर्भगृह के दर्शन किए हैं. जबकि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम में मंदिर के भीतर के दर्शनों पर रोक लगाई गई है. भक्त दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन वे गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि अधिकारियों को इसकी छूट है. आम जनता और अधिकारियों के बीच इस प्रकार का पक्षपात क्यों किया जा रहा है?
पढ़ें-देहरादून पुलिस की अपील, बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें