रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पर्यटन सतपाल महाराज ने गुप्तकाशी में कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित मास्क बांटे. साथ ही लोगों को बीमारी की भयावहता के बारे में आगाह कराया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.
प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ में तीन दिन के प्रवास के बाद सतपाल महाराज ने गुप्तकाशी में पुलिस प्रशासन और मास्क विहीन जनता को भी मास्क बांटे. उन्होंने कई दिनों से लगातार मास्क बनाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का सभी अनुपालन कर रहे हैं, जिस कारण देश काफी हद तक कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुका है. निकट भविष्य में भी सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देना होगा.