उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, शुरू हुआ टोकन सिस्टम

बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं. लाखों का तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए इस बार धाम में टोकन सिस्टम लागू किया गया है.

बाबा केदार के दर्शन के लिए लागू हुआ टोकन सिस्टम.

By

Published : May 10, 2019, 10:48 AM IST

रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार को खोल दिए गए. वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार धाम में टोकन सिस्टम लागू किया गया है. जिसके तहत तीर्थयात्री टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं. वहीं, कपाट खुलने के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने श्रद्धालुओं को टोकन वितरित कर इसकी शुरुआत की.

बता दें कि पिछले साल 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे. हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम पहुंचते हैं. बाबा के दर्शन के लिए कोई उचित व्यवस्था न होने के चलते श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होता था. लेकिन इस बार तीर्थयात्रियों को लम्बी कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा.

नई व्यवस्था के तहत पहले 200 टोकन प्राप्त करने वाले श्रद्धालु लाइन पर खड़े रहेंगे और अन्य श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर इंतजार करेंगे. जिससे श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से खड़ा नहीं रहना पड़ेगा और आराम से बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं. साथ ही टोकन सिस्टम में हर दिन के लिए नए कोडिंग की व्यवस्था भी की गई है.

बाबा केदार के दर्शन के लिए लागू हुआ टोकन सिस्टम.

वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि टोकन सिस्टम होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है. पहले तीर्थयात्री एक से दो किमी लम्बी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करते थे, लेकिन अब वे आराम से अपनी बारी का इंतजार कर बाबा के दर्शन कर सकतें हैं.

अजय सिंह ने बताया कि पहले दिन कपाट खुलने के अवसर पर टोकन कोड जय श्री केदार रखा गया था. जोकि हर दिन बदला जायेगा. उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने और वितरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीडीआरएफ को अधिकृत किया गया है. इस बार यह एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है, जिसका लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details