रुद्रप्रयाग:प्रदेश सरकार की ओर से गठित देवस्थानम बोर्ड का विरोध जारी है. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर गए हैं. बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने गुप्तकाशी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहित समाज ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही सरकार बोर्ड को भंग नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में भी हेलीपैड से लेकर मुख्य मंदिर तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
केदारनाथ से गुप्तकाशी तक पहुंचा देवस्थानम बोर्ड का विरोध. बता दें कि, देवस्थानम बोर्ड के विरोध में अब तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर आए हैं. देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने केदारघाटी के गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ तक रैली निकाली. तीर्थ पुरोहितों के इस आंदोलन में अब उनके घर वाले भी शामिल हो रहे हैं.
पढ़ें:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया क्यों रद्द की कांवड़ यात्रा, IMA ने जताई खुशी
आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार ने जबरन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है. जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से लेकर अब तक बोर्ड को भंग करने की मांग की जा रही है. तीर्थ पुरोहित लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय, इसका विस्तार कर रही है. अगर सरकार ने शीघ्र ही इस बोर्ड को भंग नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे. पुरोहितों ने कहा कि बोर्ड का गठन होने से उनके हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं.