रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को भंग करने को लेकर आंदोलित तीर्थ पुरोहितों के साथ अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. अब क्षेत्रीय लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 नवम्बर तक बोर्ड भंग नहीं किया गया तो विशाल और उग्र जन आंदोलन किया जाएगा.
केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि जब से देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) बना है, तब से तीर्थपुरोहित लगातार विरोध कर रहे हैं. बीते दिन गुप्तकाशी में विरोध प्रदर्शन के दौरान केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तीस नवम्बर तक कार्रवाई का भरोसा दिया गया था, अब इसी डेटलाइन का इंतजार किया जा रहा है. यदि अब भी बोर्ड भंग न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.