उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, मंदिर में नहीं जाने देने का विरोध - तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम ने किया विरोध प्रदर्शन

केदारनाथ धाम के कुछ तीर्थ पुरोहित कपाट खुलने के समय से ही धाम में मौजूद हैं. लेकिन देवस्थानम बोर्ड ने पुरोहितों की मंदिर के भीतर आवाजाही पर रोक लगा रखी है. इस कारण तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है.

तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश
तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश

By

Published : May 21, 2021, 6:53 PM IST

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के अंदर प्रवेश न दिए जाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ मंदिर के मुख्य गेट के आगे धरना दिया. इस मामले में गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि उन्हें मंदिर के भीतर जल चढ़ाने की अनुमति दी जाये.

केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित नाराज

17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए हैं. देवस्थानम बोर्ड के पुजारी और वेदपाठी नित्य पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की जा रही है. फिलहाल कोरोना के कारण श्रद्धालुओं के लिए यात्रा स्थगित की गई है. हालांकि केदारनाथ धाम के कुछ तीर्थ पुरोहित कपाट खुलने के समय से मौजूद हैं, लेकिन देवस्थानम बोर्ड ने पुरोहितों की मंदिर के भीतर आवाजाही पर रोक लगा रखी है, जिस कारण तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है.

पढ़ें-जल-जंगल-जमीन के लिए जीते थे सुंदरलाल बहुगुणा, पहाड़ों की थी चिंता

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि वह सदियों से भगवान केदार की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस कारण वह बाबा केदार की पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ मंदिर के आगे धरना दिया. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यदि उन्हें मंदिर के भीतर जल चढ़ाने नहीं दिया जाता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

गंगोत्री धाम में भी किया गया प्रदर्शन

केदारनाथ मंदिर को बंद करने के मामले में गंगोत्री धाम में भी तीर्थ पुराहितों ने देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गंगोत्री मन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड देवास्थानम बोर्ड के नाम पर इसी प्रकार मनमानी का जाती है तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी.

दीपक सेमवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि तीर्थ पुराहितों के हक हकूकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करेगी, वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में मुख्य तीर्थ पुरोहितों के जाने पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details