रुद्रप्रयाग:देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ मंदिर प्रांगण में दो माह से आंदोलन कर रहा है. तीर्थ पुरोहितों के अनुसार उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की शरण ली है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ से एक किमी दूर भैरवनाथ के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की.
दरअसल, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित सरकार द्वारा गठित देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का विरोध कर रहे हैं. ये लोग बदरी-केदार मंदिर समिति को अस्तित्व में लाने की मांग कर रहे हैं. बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन दो माह से जारी है. तीर्थ पुरोहित बारिश में भी केदारनाथ मंदिर के आगे धरना दे रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.