उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग पर अड़े तीर्थ पुरोहित, भैरवनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना - देवस्थानम बोर्ड का विरोध

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और केदारनाथ में मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का दो माह से आंदोलन चल रहा है. तीर्थ पुरेाहितों ने सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करते हुए भैरवनाथ मंदिर में पूजा की.

devasthanam board
देवस्थानम बोर्ड

By

Published : Aug 22, 2020, 1:16 PM IST

रुद्रप्रयाग:देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ मंदिर प्रांगण में दो माह से आंदोलन कर रहा है. तीर्थ पुरोहितों के अनुसार उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की शरण ली है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ से एक किमी दूर भैरवनाथ के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की.

दरअसल, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित सरकार द्वारा गठित देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का विरोध कर रहे हैं. ये लोग बदरी-केदार मंदिर समिति को अस्तित्व में लाने की मांग कर रहे हैं. बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन दो माह से जारी है. तीर्थ पुरोहित बारिश में भी केदारनाथ मंदिर के आगे धरना दे रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का धरना, कराया मुंडन

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला ने कहा कि सरकार से उनकी एक ही मांग है कि वह देवस्थानम बोर्ड को भंग करके बदरी-केदार मंदिर समिति को दोबारा गठित करे. साथ ही तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लेकर ही केदारनाथ में कार्य हों. केदारनाथ के बाद अब उन्होंने केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ की शरण ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details