उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्‍थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने कराया मुंडन - तीर्थ पुरोहितों का विरोध

तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करके दोबारा से बदरी-केदार मंदिर सीमित को अस्तित्व में लाए.

केदारनाथ
केदारनाथ

By

Published : Aug 13, 2020, 10:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में केदार धाम के तीर्थ पुरेाहित 12 जून से आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को तीर्थ पुरोहितों ने बोर्ड के विरोध में अपना मुंडन भी करवाया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त नहीं करती है तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने बदरी-केदार मंदिर सीमित को भंग करके देव देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था. बोर्ड का गठन होने से तीर्थ पुरोहित नाराज हैं और सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

तीर्थ पुरोहितों ने कराया मुंडन

पढ़ें-राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त पंचायतों को सीएम ने किया सम्मानित

तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि सरकार दोबारा से बदरी-केदार मंदिर सीमित को अस्तित्व में लाए. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि उन्हें विश्वास में लिए बिना उनके भवनों साथ छेड़छाड़ न की जाए. इसके अलावा तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम में लागू केदारनाथ मास्टर प्लान का विरोध कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित नवीन बगवाड़ी ने कहा कि केदारनाथ मास्टर प्लान का चारों धामों के जबदस्ती लागू किया जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details