उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: तीर्थ पुरोहितों ने किया भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक - Corona in rudraprayag

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित विश्व कल्याण और कोरोना के विनाश के लिए हर दिन रुद्राभिषेक एवं यज्ञ हवन कर रहे हैं.

केदारनाथ का रुद्राभिषेक
केदारनाथ का रुद्राभिषेक

By

Published : May 25, 2021, 8:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के चलते चारधामों के कपाट खुलने के बाद भी यात्रा पर अस्थायी रोक है. ऐसे में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित विश्व कल्याण और कोरोना के विनाश के लिए हर दिन रुद्राभिषेक एवं यज्ञ हवन कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि देश में लोग वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित हैं. इससे निजात दिलाने में भगवान शंकर ही मदद कर सकते हैं. रुद्राभिषेक भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय है.

तीर्थ पुरोहितों ने किया पूजा-पाठ.

वहीं, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ब्लॉक जखोली में चिरबिटिया में सेवा कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम के तहत कोविड ड्यूटी में तैनात शिक्षकों, पुलिस कर्मियों, मजदूरों को टीम की तरफ से सैनिटाइजर, एन 95 मास्क, फेसशील्ड बांटा गया.

बोरा गांव में बाजार को किया गया सेनिटाइज

ये भी पढ़ें:गरीबों की मदद को आगे आया किन्नर समाज, CM राहत कोष में दिए ₹ 21 लाख

इसके अलावा विकासखंड अगस्त्यमुनि के बोरा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य की ओर से ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किया गया. क्षेत्र पंचायत सदस्य होम आइसोलेशन में रह रहे ग्रामीणों की देखभाल कर रहे हैं और उन्हें हरसंभव मदद भी पहुंचा रहे हैं. साथ ही बाजार को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पुसिल ने जरूरतमंदों का बांटा राशन

रुद्रप्रयाग में मिशन हौसला के तहत पुलिस जवान ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद में कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, ऐसे में पुलिस कर्मी लोगों को आवश्यक सामग्री घरों तक ही पहुंचा रही है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी में दूरस्थ इलाकों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मिशन हौसला के तहत ग्रामीणों तक मदद पहुंचाई जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details