रुद्रप्रयागःदेवस्थानम बोर्ड के विरोध में डटे तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. साथ ही सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में उतर गए हैं. तीर्थ पुरोहितों ने आगामी 13 सितंबर को जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिसे लेकर तीर्थपुरोहित इन दिनों केदारघाटी के गांवों में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. उन्हें अभी तक 64 गांवों से समर्थन भी मिल चुका है.
बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन हुए दो साल हो चुके हैं. जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से उत्तराखंड के चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है. केदारनाथ में भी पुरोहितों का क्रमिक अनशन 24वें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर उन्होंने अनशन स्थल से हेलीपैड तक जुलूस भी निकाला. उधर, 13 सितंबर को तीर्थ पुरोहित जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में गरजेंगे. जिसे लेकर तीर्थ पुरोहितों ने व्यापारियों, घोड़ा-खच्चर संचालक और मजदूरों से समर्थन मांगा है.
ये भी पढ़ेंःदेवस्थानम बोर्ड और भू-कानून मुद्दा सुलझाने में जुटे CM धामी, जानें किस रणनीति पर चल रही सरकार
तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने मंगलवार को केदारघाटी के रामपुर, फाटा व बड़ासू के लोगों से संवाद कर देवस्थानम बोर्ड के विरोध में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केदारनाथ समेत चारधाम के हक-हकूकधारियों व तीर्थ पुरोहितों से विचार-विमर्श किए बिना देवस्थानम बोर्ड गठित किया है, जो उचित नहीं है. बोर्ड में चारधाम से जुड़े लोगों के हकों की अनदेखी की गई है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं. अभी तक केदारघाटी के 64 गांवों के लोग उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं.