रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के बांगर क्षेत्र में घंडियाल जन जागरण समिति और नव युवक मंगल दल गेंठाणा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला तिलवाड़ा-सुमाड़ी और जखवाड़ी के बीच खेला गया, जिसमें तिलवाड़ा-सुमाड़ी की टीम विजेता रही, जबकि उप विजेता का खिताब जखवाड़ी की टीम के नाम रहा.
विकासखंड जखोली के बांगर क्षेत्र के घंडियाल जन जागरण क्रिकेट स्टेडियम गेंठाणा बांगर में विजेंद्र सिंह मेंगवाल मेमोरियम क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब 48 टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं, फाइनल मुकाबला लाटा बाबा क्रिकेट क्लब सुमाड़ी-तिलवाड़ा और बोया राजा क्रिकेट क्लब जखवाड़ी बांगर के बीच खेला गया, जिसमें तिलवाड़ा-सुमाड़ी की टीम ने जीत हासिल की. लाटा बाबा क्रिकेट क्लब तिलवाड़ा-सुमाड़ी के बल्लेबाज मोंटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.