उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ में बढ़ी मुश्किलें, 'बिजली' ने बढ़ाई परेशानियां - rain in kedarnath

केदारनाथ धाम स्थित बेस कैंप में बिजली जाने से तीर्थ यात्री परेशान हो रहे हैं. धाम में भी लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं. तमाम परेशानियों के बाद भी विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी लगातार काम में जुटे हैं.

Kedarnath dham
आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ में बढ़ी मुश्किलें,

By

Published : May 27, 2023, 4:51 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:05 PM IST

आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ में बढ़ी मुश्किलें

रुद्रप्रयाग: लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ ही आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ धाम में दिक्कतें भी बढ़ने लगी हैं. स्थिति यह है कि बर्फबारी के कारण धाम में पेयजल लाइन को क्षति पहुंच रही है. आंधी तूफान के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इन सब चीजों के बावजूद प्रशासन भी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में रात-दिन जुटा है. ऐसे में तीर्थयात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है. सुरक्षित तौर पर यात्रा करने से देश-विदेश से यात्रा पर आने श्रद्धालु भी अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.

बता दें अब केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. जिस कारण व्यवस्थाओं में भी दिक्कतें होने लगी हैं. तेज-आंधी तूफान के कारण धाम में रात के समय बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है. बर्फबारी के कारण पेयजल लाइनों को भी क्षति पहुंच रही है. ऐसे में यात्री थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं. उनका कहना है केदारनाथ धाम में प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं, लेकिन रात के समय बिजली गुल होने से समस्याएं हो रही है. प्रशासन को बिजली व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है.

पढे़ं-केदारनाथ धाम में मौसम ठीक होते ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, बोल बम के जयकारे से गूंज रहा धाम

वहीं, देश के विभिन्न कोनों से आये तीर्थयात्रियों का यह भी कहना है कि धाम में प्रशासन की व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं. धाम आकर परम आनंद की अनुभूति हो रही है. प्रशासन से मिल रहे सहेयाग से श्रद्धालु खुश नजर आ रहे हैं. 12 हजार फीट की ऊंचाई पर व्यवस्थाएं बनाने में प्रशासन को भी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है, बावजूद इसके प्रशासन के यात्रा संबंधित विभाग रात-दिन बारिश और बर्फबारी में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटे हैं. प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों की सेवा में हर समय तत्पर दिखाए दे रहे हैं. गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक सफाई व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है. इसके साथ ही धाम में यात्रियों को ठंड और बारिश से बचाव को लेकर जहां अलाव का सहारा दिया जा रहा है. उनके लिए रेन शेल्टर की व्यवस्था से भी काफी मदद मिल रही है.

पढे़ं-Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, अब तक 75 तीर्थ यात्री गंवा चुके जान

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा केदारनाथ धाम में पल-पल में मौसम बदल रहा है. इसके बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर साफ-सुथरा माहौल दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें टोकन सिस्टम और रेन शेल्टर की सुविधाएं दी गई हैं, जबकि अलाव की व्यवस्था भी की गयी है. आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ बेस कैंप में बिजली व्यवस्था खराब हो रही है. जिसे ठीक करने के प्रयास शीघ्र ही किये जा रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details