उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पहाड़ी दरकने से मलबे में दबी तीन महिलाएं, दम घुटने से दर्दनाक मौत - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को पहाड़ी दरकने से तीन महिलाएं मलबे में दब गई. वहीं, महिलाओं को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तब तक तीनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी.

Rudraprayag
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 3, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के लुठियाग में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब बजरी लेने गई तीन महिलाओं मलबे में दब गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिलाओं को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तब तक तीनों महिलाओं की दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है. लुठियाग गांव की तीन महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए बजरी लेने गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में पहाड़ी दरक गई और तीन महिलाओं मलबे में दब गई. इसी बीच डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची. ऐसे में करीब दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए.
पढ़ें-हरिद्वार में दो की मौत, एक ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, दूसरे ने लगाई फांसी

आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक, मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं. एसडीएम जखोली परमानंद ने बताया कि जहां घटना हुई वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है, इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है. दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details