रुद्रप्रयाग:कोरोना वायरस से अब तक अछूते रुद्रप्रयाग जनपद में भी तीन लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आये हैं. ये लोग दिल्ली से अपने घर आये हैं. रुद्रप्रयाग जिला इससे पहले ग्रीन जोन में था लेकिन शनिवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद से जिले में हड़कम्प मच गया है.
रुद्रप्रयाग जनपद भी अब कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा. यहां भी तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी है. इनमें ललित सिंह और रणवीर सिंह हैं, जो 13 मई को दिल्ली से यहां आए थे. ये लोग 13 मई की रात को गुलाबराय मैदान में बने रैन बसेरे में रहे और 14 मई को को दोनों व्यक्ति होटल नागासनी में क्वारंटाइन हुए.