उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमशुदगी के तीन अलग-अलग मामले आए सामने, प्रेम प्रसंग रही सबसे बड़ी वजह

प्रदेश में गुमशुदगी के तीन अलग अलग मामले सामने आए हैं. जिनका पुलिस टीम ने सफलता पूर्वक निस्तारण कर लिया है. हालांकि इन तीनों मामलों में प्रेम प्रसंग सबसे बड़ी वजह के रुप में सामने आई है.

लापता
लापता

By

Published : Mar 2, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग: प्रदेश के दो अलग- अलग जिलों में गुमशुदगी के तीन मामले सामने आए हैं. जिनका पुलिस टीम ने सफलता पूर्वक निस्तारण कर लिया है. पहला मामला रुद्रप्रयाग से है, यहां एक 20 वर्षीय युवती घर से भाग गई, जिसको पुलिस ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र से बरामद किया है. वहीं, दूसरा मामला गुप्तकाशी का है, जहां एक लापता छात्र को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद किया है. जबकि तीसरा मामला देहरादून से है, जहां पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को अलीगढ़ से बरामद कर लिया है.

बीती, 26 फरवरी को लापता हुई एक युवती को रुद्रप्रयाग पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से बरामद किया. युवती की दोस्ती फेसबुक पर पानीपत के एक युवक से हो गई थी. युवक इसे लेने रुद्रप्रयाग आ गया और यहां से युवती एक युवक के साथ फरार हो गई.

वहीं, 27 फरवरी को कोतवाली रुद्रप्रयाग के अंतर्गत निवास करने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 26 फरवरी को बिना बताये कहीं गायब हो गई है. गुमशुदा लड़की की सकुशल बरामदगी के लिये एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंवर सिंह बिष्ट ने टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश की.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की ने पानीपत निवासी एक युवक से शादी कर ली है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने लड़की को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद न्यायालय ने उक्त लड़की को उसके पति विनोद कुमार के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ विधायक की जन जागरण यात्रा, साइकिल से नापेंगे गैरसैंण की दूरी

दूसरा मामला

थाना गुप्तकाशी के अंतर्गत लापता एक गुमशुदा नाबालिग छात्र को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद किया है. छात्र 29 फरवरी को घर से अपने छात्रावास के लिए निकला था, लेकिन वहां से वो गायब हो गया. इसके बाद छात्र के पिता ने गुप्तकाशी थाने में आकर तहरीर दी कि उनका पुत्र घर से जाखधार मोटरमार्ग पर स्थित केदार छात्रावास के लिये निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया. पुलिस की छानबीन में गुमशुदा छात्र के दिल्ली में होने का पता लगा. पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली है.

ये भी पढ़ें:छोटे शहर की गलियों में बड़े सपने देखती थी एकता बिष्ट, कुछ ऐसा रहा मोहल्ले से अंतरराष्ट्रीय पिच तक का सफर

तीसरा मामला

तीसरा मामला राजधानी देहरादून से जुड़ा हुआ है, राजधानी की तीन किशोरियों को जीआरपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के प्लेटफार्म नंबर-2 से बरामद किया है. ये तीनों देहरादून से भागकर अलीगढ़ पहुंची थी. तीनों किशोरियों को न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जहां देहरादून पुलिस के साथ परिजन भी अलीगढ़ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दो किशोरियों की फेसबुक पर अलीगढ़ के रहने वाले दो युवकों से दोस्ती हुई थी, जिन से मुलाकात करने के लिए वो अलीगढ़ पहुंची थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details