रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 11 पहुंच चुकी है. वहीं, अभी 2 दिनों के भीतर तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो जाने के कारण प्रशासन की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं. तीर्थयात्रियों की मौत का कारण सही समय पर इलाज न मिल पाना बताया जा रहा है. साथ ही यात्रा के दौरान मरीजों के पास सही समय पर इमरजेंसी हेलीकॉप्टर भी नहीं पहुंच पा रहा है.
तीन और तीर्थयात्रियों की मौत. दरअसल, केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है. तीर्थयात्री स्वास्थ्य जानकारी और इलाज के अभाव में काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर अव्यवस्थाएं हावी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केन्द्र तो खोले गये हैं, लेकिन इन केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं नहीं हैं. इसके अलावा केदारनाथ में सिक्स सिग्मा की टीम तैनात की गई है, जबकि सरकारी अस्पताल भी अस्थाई तौर पर खोला गया है. दोनों ही केन्द्रों से यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें:PM मोदी की साधना के बाद पॉपुलर हुई ध्यान गुफा, बुकिंग डिमांड बढ़ी
केदारनाथ में इस बार अधिक ठंड होने के कारण और स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने के कारण तीर्थयात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ठंड के कारण भी तीर्थयात्रियों की तबीयत खराब हो रही है. केदारनाथ यात्रा में अब तक ऑक्सीजन की कमी, हार्ट अटैक और ठंड के कारण 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि दो दिनों के भीतर 3 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
केदारधाम में रात के समय पड़ने वाली भारी ठंड के कारण नीलूवाई गोविंद गड़े पत्नी गोविंद गड़े (उम्र 69) निवासी दरेगांव तालुका मडखेड़ दरेगांव (नादेड़) महाराष्ट्र का स्वास्थ्य खराब होने के कारण मृत्यु हो गई. मूंगापति अन्नपूर्णा पत्नी मूंगापति राममोहन निवासी श्रीनिवास नगर सिकंदराबाद हैदराबाद (उम्र 66 वर्ष) की आकस्मिक मृत्यु हो गई. पुलिस टीम की ओर से दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया.
ये भी पढ़ें:हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को दिया जाएगा ऐसा बैग, उपयोग के बाद धुल जाएगा मिट्टी में
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ दर्शनों से वापस लौट रही एक बुजुर्ग महिला की अधिक ठंड लगने के कारण मौत हो गई. अपने परिजनों के साथ केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौट रही 76 वर्षीय सुमन बाई पत्नी सदाशिव गलांगा निवासी बड़वानीवीर महाराष्ट्र की भीमबली के आसपास अधिक ठण्ड लगने के कारण अचानक स्वास्थ्य खराब होने लगा, जिसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस टीम की ओर से महिला यात्री को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भीमबली में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.