उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज, सामाजिक सरकारों पर आधारित कार्यक्रमों की रही धूम - सिलगढ़ महोत्सव रुद्रप्रयाग न्यूज

सिलगढ़ पट्टी में तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया गया. मेले के पहले दिन सामाजिक सरोकारों पर आधारित बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा, पर्यावरण, देश भक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किए गये.

silgarh mahotsav rudraprayag news, सिलगढ़ महोत्सव रुद्रप्रयाग समाचार
सिलगढ़ महोत्सव का आगाज.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया गया . महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया . यही नहीं विधायक चौधरी ने मेले में लगे विभागीय स्टॉलों का भी शुभारंभ किया .मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया .

मेले के पहले दिन समाजिक सरोकारों पर आधारित बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा, पर्यावरण, देश भक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किए गये. बता दें कि विकासखंड जखोली की पट्टी सिलगढ़ में विगत तीन वर्षों से सिलगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले की आधारशिला क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी द्वारा रखी गयी है. विधायक ने सिलगढ़ महोत्सव के आयोजन लिए दो लाख रुपये की घोषणा की .

सिलगढ़ महोत्सव का आगाज.

यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने दी नववर्ष की बधाई, CDS नियुक्ति को बताया देशहित में ऐतिहासिक कदम

वहीं इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं. ये हमारी संस्कृति को हमसे जोडे़ रखते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मेले के आयोजन होने से क्षेत्रीय जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होती है.उन्होंने सिलगढ़ महोत्सव में सभी कृषकों को प्रत्येक हल पर पांच सौ रुपये की विधायक निधि सब्सिडी देने की बात कही .

यह भी पढ़ें-करवट बदल रहा मौसम, 2 और 3 जनवरी को इन जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा

विधायक चौधरी ने जैली-मरगांव-तैला मोटरमार्ग का डामरीकरण करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि जो भी गांव सड़क से जुड़े नही हैं, उन्हें लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क व विधायक निधि से शीघ्र जोड़ा जायेगा. सिलगढ़ सिमिति की ओर से विधायक भरत सिंह चौधरी को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, मामले में विधायक ने आवश्यक कार्यवाई का भरोसा दिया .

Last Updated : Jan 1, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details