रुद्रप्रयाग: जिले में तीन कोरोना मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. सीएमओ डॉ एसके झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ठीक हुए मरीजों को घर भेजा है. इधर, कोरोना संक्रमण के मरीजों के ठीक होने पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने खुशी जताई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन और कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. उन्हें पांच जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग से देहरादून गए व्यापारी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तिलवाड़ा के व्यापारी खासे परेशान थे. कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. इनके सैंपल श्रीनगर भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
मंगलवार को कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह और सीएमओ डॉ एसके झा इस मौके पर मौजूद थे. डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम ने तीनों मरीजों के स्वस्थ्य होकर घर जाने पर खुशी जताई.
पढ़ें:नैनीताल जिले में 45 होटल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर
वहां मौजूद लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि तीन और मरीज ठीक हो रहे हैं. उन्हें भी पांच जून को छुट्टी दे दी जाएगी. इधर, कोविड अस्पताल में बीते दस दिन में 6 मरीज रुद्रप्रयाग में ही पॉजीटिव मिले थे. जबकि, दो मरीज देहरादून से आए थे. इस तरह कुल 8 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया था. इनमें तीन को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है. तीन को पांच जून को डिस्चार्ज किया जाएगा. दो मरीजों को भी ठीक होते ही घर भेज दिया जाएगा.