रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत जाखाल भरदार में चीड़ के पेड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. इसके पहले भी पेड़ गिरने से कई बार अनहोनी होते होते बची है. इसके बावजूद आज तक इन सूख चुके पेड़ों का कोई समाधान नहीं निकाला गया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.
पूर्वी भरदार के जाखाल गांव में चीड़ के पेड़, आवासीय मकानों और ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं. गांव के ठीक ऊपर चीड़ के कई पेड़ सूखे हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग से भी शिकायत की थी. इस पर जांच के लिए वन विभाग की टीम भी गांव में आई थी, लेकिन अभी तक पेड़ों का छपान नहीं हो पाया है.