उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सैलानी पहुंच रहे तुंगनाथ धाम, बर्फबारी न होने से दिखे मायूस

कपाट बंद होने के बाद भी हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता और तुंगनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. हांलाकि चोपता में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस दिखाई दे रहे हैं.

तुंगनाथ धाम
तुंगनाथ धाम

By

Published : Jan 3, 2021, 12:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भारी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. कपाट बंद होने के बावजूद भी तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर बाबा भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है. 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक लगभग दस हजार पर्यटक मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले चोपता-दुगलबिट्टा पहुंच चुके हैं.

दरअसल, इन दिनों चोपता दुगलबिटटा में पर्यटकों की भरमार है. चोपता की हसीन वादियां पर्यटकों से गुलजार हैं. 31 दिसंबर से अभी तक चोपता में दस हजार के लगभग पर्यटक पहुंच चुके हैं. पर्यटक भारी संख्या में यहां न्यू इयर मनाने पहुंच रहे हैं. अभी भी चोपता में हजारों की संख्या में पर्यटक मौजूद हैं.

पढ़ें-DRDO के डायरेक्टर जनरल पहुंचे पतंजलि योगपीठ, शोध कार्यों को सराहा

हांलाकि, चोपता में बर्फबारी न होने से पर्यटक तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर जा रहे हैं. मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं. इसके बावजूद तुंगनाथ धाम बाबा भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है. पर्यटक हजारों की संख्या में चोपता-तुंगनाथ साढे तीन किमी और तुंगनाथ-चन्द्रशिला डेढ़ किमी पैदल मार्ग पर ट्रैकिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details