रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. जहां एक तरफ पूरे क्षेत्र में सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है, वहीं बसंत ऋतु के बाद खिले बुरांश के फूलों ने चोपता की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है.
सफेद और लाल रंगों से सजा चोपता, हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटक - चोपता
संत ऋतु का आगमन होने के बाद से चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हुए हैं. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंच रहे हैं.
इस बार चोपता और तुंगनाथ में 10 फीट से अधिक तक की बर्फबारी हुई थी. जिस कारण पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पाये, लेकिन अब मौसम साफ होने के साथ ही गर्मी बढ़ने से पर्यटक चोपता की ओर उमड़ रहे हैं. हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंचकर बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं.
वहीं बसंत ऋतु का आगमन होने के बाद से चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हुए हैं. बता दें कि बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है. जो पहाड़ों में बसंत ऋतु आने के बाद खिलता है. रुद्रप्रयाग जिले में पर्यटक स्थल चोपता काफी ठंड वाली जगह है. जहां बर्फबारी भी अधिक होती है. जिस कारण इन दिनों चोपता में भारी मात्रा में बुरांश खिले हुये हैं.