रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी की सितम का जारी है. एक बार फिर केदारघाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे रुद्रप्रयाग समेत आसपास के पूरे में इलाके में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी से यहां के तापमान में भारी गिरवाट आई है. इस बार यहां सर्दी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तुंगनाथ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच गया है.
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पर्यटन व्यवसाय भी इस बर्फबारी से काफी प्रभावित हुआ है.