रुद्रप्रयाग:केदारनाथ में चोरों ने सात लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया है. केदारनाथ धाम में चोरी की घटना सामने आने के बाद से तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही केदारघाटी के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. सभी ने जल्द से जल्द पुलिस-प्रशासन से चोरों की धरपकड़ करने की मांग की है.
बता दें बीते दिनों केदारनाथ धाम में चोरी की घटना सामने आई. चोरों ने होटल का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. होटल स्वामी महेश तिवारी ने कोतवाली सोनप्रयाग में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं. जिसके बाद वे अनुमति लेकर केदारनाथ पहुंचे. वहां जाकर देखा कि जिस कमरे में खाद्य सामग्री रखी गई थी, उस कमरे के दरवाजे टूटे हुए हैं. कमरे में रखी लाखों की खाद्य सामग्री गायब थी.
पढ़ें-Haridwar Hate Speech: सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के नाम भी FIR में शामिल
उन्होंने बताया यात्रा सीजन खुलने पर केदारनाथ में खाद्य सामग्री पहुंचाना मुश्किल होता है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ जमी रहती है. केदारनाथ धाम तक सामान पहुंचाने का एकमात्र साधन घोड़ा-खच्चर रहता है. रास्ते में बर्फ होने से खच्चरों के फिसलने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में केदारनाथ में रहने वाले तीर्थ पुरोहित और होटल, ढाबा स्वामी कपाट बंद होने के समय ही खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर लेते हैं. कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम का तापमान माइनस में रहता है. तापमान माइनस में रहने के कारण ही खाद्य सामग्री सुरक्षित रहती है.