उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में चोरों ने किया सात लाख के सामान पर हाथ साफ, पुरोहित समाज में आक्रोश - Seven lakh theft in Kedarnath

केदारनाथ में सात लाख चोरी का मामला सामने आया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने जल्द से जल्द चोरों की धरपकड़ की मांग की है.

Seven lakh theft in Kedarnath
केदारनाथ में सात लाख की चोरी

By

Published : Jan 3, 2022, 5:32 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ में चोरों ने सात लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया है. केदारनाथ धाम में चोरी की घटना सामने आने के बाद से तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही केदारघाटी के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. सभी ने जल्द से जल्द पुलिस-प्रशासन से चोरों की धरपकड़ करने की मांग की है.

बता दें बीते दिनों केदारनाथ धाम में चोरी की घटना सामने आई. चोरों ने होटल का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. होटल स्वामी महेश तिवारी ने कोतवाली सोनप्रयाग में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं. जिसके बाद वे अनुमति लेकर केदारनाथ पहुंचे. वहां जाकर देखा कि जिस कमरे में खाद्य सामग्री रखी गई थी, उस कमरे के दरवाजे टूटे हुए हैं. कमरे में रखी लाखों की खाद्य सामग्री गायब थी.

पढ़ें-Haridwar Hate Speech: सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के नाम भी FIR में शामिल

उन्होंने बताया यात्रा सीजन खुलने पर केदारनाथ में खाद्य सामग्री पहुंचाना मुश्किल होता है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ जमी रहती है. केदारनाथ धाम तक सामान पहुंचाने का एकमात्र साधन घोड़ा-खच्चर रहता है. रास्ते में बर्फ होने से खच्चरों के फिसलने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में केदारनाथ में रहने वाले तीर्थ पुरोहित और होटल, ढाबा स्वामी कपाट बंद होने के समय ही खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर लेते हैं. कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम का तापमान माइनस में रहता है. तापमान माइनस में रहने के कारण ही खाद्य सामग्री सुरक्षित रहती है.

पढ़ें-अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट

होटल स्वामी महेश तिवारी ने बताया कि उनके होटल से दाल, चावल, चीनी, मैगी, आटा सहित अन्य कई खाद्य सामाग्री कुंतलों के हिसाब से गायब है. जिसकी केदारनाथ में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के सम्मुख फोटोग्राफी की गई. उन्होंने बताया उनका सात लाख का सामान चोरी हुआ है. चोरी की वारदात के बाद से तीर्थ पुरोहित समाज एवं केदारघाटी के व्यापारियों में खासा आक्रोश है. तीर्थ पुरोहित एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने जल्द से जल्द से चोरों की धरपकड़ की मांग की है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा होटल स्वामी की तहरीर के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों की धरपकड़ कर ली जाएगी.

पढ़ें-कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

बता दें भगवान केदारनाथ के कपाट बंद हुए दो माह का समय बीत गया है, जबकि केदारपुरी में पुनर्निर्माण के कार्य जोरों से चल रहे हैं. बर्फबारी के बावजूद भी धाम में पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस समय धाम में कुछ मजूदरों के साथ ही पुलिस के जवान और साधु-संत मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details