उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भुकुंट भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुरोहित आक्रोशित - केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम में चोरों ने भुकुंट भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर रुपए चोरी कर लिए. मामले में पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ ने पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Thieves steal money from donation box
भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी

By

Published : May 29, 2022, 8:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. अराजक तत्वों ने भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है.

पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ के अध्यक्ष अमित शुक्ला और सचिव पंकज शुक्ला ने पुलिस चौकी में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि भुकुंड भैरवनाथ मंदिर में पंच पंडा समाज द्वारा एक दान पात्र रखा हुआ है, जिसमें श्रद्धालु अपनी भेंट अर्पित करता है.

ये भी पढ़ें:रुड़की: 8 सालों से कर रहा था दुष्कर्म, कई बार कराया गर्भपात, पीड़िता ने दी तहरीर

शनिवार में वह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो, वहां दान पात्र का ताला टूटा मिला. साथ ही दान पात्र में रखी राशि भी गायब थी. उन्होंने पुलिस से मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details