रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. अराजक तत्वों ने भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है.
पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ के अध्यक्ष अमित शुक्ला और सचिव पंकज शुक्ला ने पुलिस चौकी में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि भुकुंड भैरवनाथ मंदिर में पंच पंडा समाज द्वारा एक दान पात्र रखा हुआ है, जिसमें श्रद्धालु अपनी भेंट अर्पित करता है.