रुद्रप्रयाग: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रुकी परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 22 से 25 जून तक होने जा रहीं हैं. रुद्रप्रयाग में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 73 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहीं हैं. परीक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों को सैनिटाइज करने में जुटी हुई हैं.
रुद्रप्रयाग: परीक्षा केंद्र में होगी थर्मल स्क्रीनिंग - Thermal screening in examination centers
रुद्रप्रयाग में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 73 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहीं हैं. सभी केंद्रों पर टीचरों और स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
परीक्षा केंद्र में होगी थर्मल स्क्रीनिंग.
ये भी पढ़ें:ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह दानू ने बताया कि स्कूलों के क्वारंटाइन सेंटर्स के रूप में इस्तेमाल करने पर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों और टीचरों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को 10 जून को ही छुट्टी दे गई और वे सभी होम क्वारंटाइन हैं.