रुद्रप्रयाग: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव जवाड़ी भरदार के दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी के साथ कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. स्थानीय और राजस्व पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. ताजा मामला जिला मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव का है. जहां देवी प्रसाद नौटियाल के घर में चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़कर नगदी, एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ किया. देवी प्रसाद का घर का नया घर बना है, जो गांव से थोड़ी दूर स्थित है. घटना के समय उनका परिवार गांव स्थित अपने पुराने घर गया था.