उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में दुकान का ताला तोड़कर चोरी - केदारनाथ व्यापार संघ

केदारनाथ में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी होने की बात सामने आई है. केदारनाथ व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी है.

Rudraprayag latest news
केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 3, 2020, 7:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश बगवाड़ी ने केदारनाथ में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी होने की बात कही है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन व पुलिस को भी सूचना दी है. बगवाड़ी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा संचालन नहीं होने से धाम में कारोबार भी बंद पड़ा है.

बीते साल कपाट बंद होने से पूर्व दुकानों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए गए थे, लेकिन बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान के शटर को तोड़कर अंदर से सामान चोरी हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते साल भी उनकी दुकान के दरवाजे तोड़े गए थे.

पढ़ें- चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर बना 100 फीट लंबा बैली ब्रिज, मानसरोवर यात्रा होगी आसान

इस संबध में उन्होंने प्रशासन से केदारनाथ में दुकानों की सुरक्षा व चोरी के मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि सूचना के आधार पर धाम में मौजूद पुलिस टीम से निरीक्षण कर जानकारी देने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details