रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के राइंका कोट बांगर के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने सन बांगर के ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महाबीर सिंह बिष्ट की शुरू की गई मुहिम 'नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड' के तहत घर-घर जनसंम्पर्क भी किया गया. जिसके तहत स्वयंसेवियों ने लोगों से अभियान को लेकर संकल्प पत्र भी भरवाये. साथ ही उन्होंने महिलाओं से भी इस अभियान के लिए सहयोग की अपील की.
इस अभियान को लेकर महिला मंगल दल अध्यक्ष सम्पत्ति देवी ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी भी तरह कैसे भी उनका गांव इस बुराई से बचा रहना चाहिए और ये बुराई समाज से दूर होनी चाहिए. इस दौरान गांव की महिलाओं ने अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के नशा मुक्ति का पूर्ण समर्थन किया.
वहीं, स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर ग्राम के जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुजर्गों, नौजवानों से आह्वान किया कि वे सभी शादी-ब्याह, जन्मदिन आदि समारोहों में स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से बचे रहें और दूसरों को भी न करने दें और ना ही करवायें. वहीं, इस मौके पर स्वयं सेवी आयुष ने ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया.