रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर परिसर से इन दिनों बर्फ पिघल गई है. पिछले सप्ताह तक मंदिर परिसर में स्थित नंदी की मूर्ति तक बर्फ जमी थी. मौसम साफ होने के बाद बर्फ पिघल गई है. इसके अलावा मंदिर के पीछे की चोटियों पर जमी बर्फ भी कम हुई है. वहीं, पिछले दस दिन से धाम में बर्फबारी नहीं हुई है.
केदारनाथ धाम में पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कम बर्फबारी हुई है. पिछले वर्ष तक धाम में इन दिनों 5 से 7 फीट तक बर्फ रहती थी. आज कल धाम में मात्र एक से डेढ़ फीट तक बर्फ है. इसके अलावा मंदिर के आसपास की बर्फ पूर्ण रूप से पिघल गई है. मंदिर परिसर में स्थित नंदी की मूर्ति पिछले सप्ताह तक बर्फ से ढकी थी. धाम में इन दिनों धूप खिलने से बर्फ पिघल गई है. अब धाम में कुछ स्थानों पर ही एक फीट तक बर्फ जमी है. पिछले दस दिन से धाम में बर्फबारी नहीं हुई है.