रुद्रप्रयागःकेदारनाथ हाईवे राजमार्ग से तिलवाड़ा- रुद्रप्रयाग की तरफ जाने वाली मार्ग पर चल रहे पहाड़ की कटिंग के कारण रोड दिन में 5 घंटे ही खुली रहेगी. जानकारी के मुताबिक पहाड़ कटिंग का काम पूरे अप्रैल महीने तक चलेगा. पहाड़ी कटिंग के कारण रोड सुबह 9 बजे से 11 बजे तक व दोपहर 1 से 2 बजे तक व शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही खुला रहेगी.
रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा के बीच पहाड़ी के एक हिस्से की कटिंग की जानी है. 17 मई को केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ये कार्य पूरा करना है. ऐसे में जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अप्रैल महीने में प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर एक से दो और शाम पांच से सात बजे तक ही मार्ग खुला रहेगा. वहीं आपातकाल स्थिति में ये नियम लागू नहीं होगा. राजमार्ग के बंद रहने के दौरान राहगीरों को आवागमन के लिए को 25 से 30 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना होगा. इसके लिए उन्हें वैकल्पिक मार्ग रुद्रप्रयाग-बेलनी-दुर्गाधार-बावई-तिलवाड़ा और तिलवाड़ा-रतनपुर-जवाडी का प्रयोग करना होगा.