उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा तुंगनाथ घर-घर जाकर भक्तों को दे रहे आशीष, श्रद्धालु कर रहे भव्य स्वागत

बारिश और बर्फबारी पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है. इस कारण तृतीय केदार तुंगनाथ की यात्रा का केदारघाटी के गांवों में भव्य स्वागत हो रहा है.

rudraprayag
बाबा तुंगनाथ डोली का स्वागत

By

Published : Jan 21, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 12:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी लोगों की आस्था मौसम पर भारी पड़ रही है. केदारघाटी की जनता इन दिनों तृतीय केदार के रूप में विख्यात भगवान तुंगनाथ की सेवा भक्ति में लगे हुए हैं. भगवान तुंगनाथ कपाट बंद होने के बाद इन दिनों केदारघाटी के अनेकों गांवों का भ्रमण करके भक्तों को आशीष दे रहे हैं. इसके साथ ही भक्त भी बाबा तुंगनाथ का पुष्प और अक्षत्रों से भव्य स्वागत कर रहे हैं.

दरअसल, भगवान तुंगनाथ के कपाट नवंबर माह में बंद हो गए थे, जिसके बाद से भगवान तुंगनाथ की डोली केदारघाटी के अनेकों गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों को आशीष दे रहे हैं. मान्यता के अनुसार, कुछ वर्षों के अंतराल में भगवान तुंगनाथ केदारघाटी के गांवों का भ्रमण करते हैं. गांव भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भक्त बाबा तुंगनाथ के धाम नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें बाबा घर पर जाकर ही आशीष देते हैं.

बाबा तुंगनाथ डोली का स्वागत

ये भी पढ़ें:हरिद्वार:देव संस्कृति विश्वविद्यालय में युवाओं को दिया फिट इंडिया का मंत्र

इन दिनों केदारघाटी में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. केदारघाटी के साथ ही सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद ठंड की चपेट में है, लेकिन इसके बावजूद भक्त बारिश और बर्फबारी के बीच भगवान तुंगनाथ का जगह-जगह भव्य स्वागत कर रहे हैं.

भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है. सैकड़ों श्रद्धालु भगवान तुंगनाथ की डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. हर दिन आचार्य लंबोदर प्रसाद मैठाणी, भूपेन्द्र मैठाणी, विनोद प्रसाद मैठाणी और हर्षवर्धन मैठाणी पंचांग पूजन के तहत अनेक देवी-देवताओं के निशाणों का स्नान कर महाभिषेक कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 21, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details