रुद्रप्रयाग: प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी लोगों की आस्था मौसम पर भारी पड़ रही है. केदारघाटी की जनता इन दिनों तृतीय केदार के रूप में विख्यात भगवान तुंगनाथ की सेवा भक्ति में लगे हुए हैं. भगवान तुंगनाथ कपाट बंद होने के बाद इन दिनों केदारघाटी के अनेकों गांवों का भ्रमण करके भक्तों को आशीष दे रहे हैं. इसके साथ ही भक्त भी बाबा तुंगनाथ का पुष्प और अक्षत्रों से भव्य स्वागत कर रहे हैं.
दरअसल, भगवान तुंगनाथ के कपाट नवंबर माह में बंद हो गए थे, जिसके बाद से भगवान तुंगनाथ की डोली केदारघाटी के अनेकों गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों को आशीष दे रहे हैं. मान्यता के अनुसार, कुछ वर्षों के अंतराल में भगवान तुंगनाथ केदारघाटी के गांवों का भ्रमण करते हैं. गांव भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भक्त बाबा तुंगनाथ के धाम नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें बाबा घर पर जाकर ही आशीष देते हैं.