रुद्रप्रयागः नगर व्यापार मंडल रुद्रप्रयाग के महामंत्री कलम सिंह रावत ने पूर्व राज्यमंत्री एवं नगर पालिका रुद्रप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को गाली-गलोज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
व्यापार मंडल महामंत्री ने पूर्व राज्यमंत्री पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप. नगर व्यापार मंडल के महामंत्री कलम सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में कहा कि नगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि फेरी लगाने वालों से पूछताछ कर रहे थे. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ने पूछताछ करने का विरोध कर दिया और गाली-गलोज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि जिन फेरी वालों से पूछताछ की जा रही थी, उनके पास कोई कागजात नहीं है और पूर्व राज्यमंत्री उन्हें अपना आदमी बता रहे हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री ने मकान सिंह, सतीश चन्द्र गैरोला, सलीम अहमद, गिरीश चन्द्र, बंटी चैधरी आदि व्यापारियों के साथ भी बदतमीजी की है. जब पूर्व राज्यमंत्री धमकी दे रहे थे, तो सभी व्यापारी मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःअल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने किया सरकारी स्कूलों और मोहल्लों का दौरा
वहीं, पूर्व राज्यमंत्री एवं नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. किसी भी व्यापारी के साथ ना गाली-गलोज की है और ना ही जान से मारने की धमकी दी है. कोई भी व्यक्ति अपना रोजगार कर सकता है. हम किसी को भी रोजगार करने से नहीं रोक सकते हैं. पुलिस के सत्यापन के बाद ही बाहरी क्षेत्र के लोगों को रखा गया है. यदि कोई बिना सत्यापन के रह रहा है, तो प्रशासन और पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मुझे बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.