रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया. जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में 7 लोगों को हल्की चोटें आई. जिन्हें पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत रही कि टेंपो ट्रैवलर खाई की तरफ नहीं पलटा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर पलटा जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब सवा 3 बजे रुद्रप्रयाग के रतूड़ा इंटर कॉलेज के पास एक टेंपो ट्रैवलर वाहन संख्या UK 11 P A 0152 सड़क पर ही पलट गया. गनीमत रही कि वाहन सड़क ही पलट गया. अगर खाई की तरफ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वहीं, टेंपो ट्रैवलर के हादसे की सूचना मिलते ही चौकी घोलतीर और कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस बल एवं फायर सर्विस रतूड़ा की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे सवारियों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल पुलिस की मानें तो टेंपो ट्रैवलर में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को हल्की चोटें आई है. यह वाहन देहरादून से थराली के लिए जा रहा था. तभी रतूड़ा इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बारिश भी हो रही थी.
वहीं, पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया. जहां पर उनकी महरम पट्टी आदि की गई. फिलहाल, घायलों की स्थिति सामान्य है. उधर, रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.
घायलों का रेस्क्यू करती पुलिस की टीम
उधर, पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है. हादसे के बाद बदरीनाथ हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि, पुलिस की टीम ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू किया. जिसके बाद लोग अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हुए.
मसूरी में पिकअप वाहन का ब्रेक फेल, दो कारों को मारी टक्करः मसूरी में मासी फॉल के पास एक पिकअप का ब्रेक फेल हो गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खडी दो कारों को टक्कर मार दी. जिसमें कारें क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि अगर सड़क किनारे कारें न होती तो जीप गहरी खाई में गिर सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया.