रुद्रप्रयाग:तहसील प्रशासन ने तुंगनाथ घाटी में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तहसील प्रशासन ने धाम में संचालित 4 ढाबों को हटाने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि तहसील प्रशासन ने ढाबा संचालकों को बिना कोई सूचना दिए ये कार्रवाई की है. वहीं, 2 ढाबा संचालकों को दो दिन के भीतर ढाबा हटाने का फरमान जारी किया गया है.
ढाबा संचालकों का कहना है कि उन्हें इस तरह की कार्रवाई की पहले कोई भी सूचना नहीं मिली थी. पिछले काफी समय से तुंगनाथ घाटी में अवैध अतिक्रमण किया गया है, लेकिन प्रशासन पूरे मामले से अनजान था. ढाबा संचालकों का कहना है कि प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की गई है.
एक ढाबा संचालक ने बताया कि वो पिछले 15 सालों से तुंगनाथ धाम में ढाबे का संचालन कर रहा था, लेकिन उसका ढाबा हटाए जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं, नायब तहसीलदार जयवीर राम बधाणी का कहना है कि स्थानीय लोगों से शिकायती पत्र मिलने के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा है.