उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में तहसील प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण, लॉकडाउन का पालन करने की दी सलाह - रुद्रप्रयाग में कोरोना के मामले

रुद्रप्रयाग में तहसील प्रशासन ने आज मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय जनता से मास्क पहनने और घरों में रहने की सलाह दी गयी. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिये कहा गया.

rudraprayag administration
ऊखीमठ बाजार का निरीक्षण करते तहसीलदार जयबीर राम बधाणी.

By

Published : May 16, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में तहसील प्रशासन और नगर पंचायत ऊखीमठ की सयुंक्त टीमों ने मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों और व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी.

इस दौरान दोनों टीमों ने सभी लोगों को मॉस्क पहनने और घरों में रहने की सलाह दी. साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, बाजार में मांस विक्रेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर कोई व्यापारी बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस बेचते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: कोरोना को लेकर नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जागरुकता अभियान, ग्रमीणों को बांटे मास्क

रुद्रप्रयाग में तहसीलदार और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जयबीर राम बधाणी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, नगर पंचायत, डीडीआरएफ, होमगार्ड और पीआरडी की टीमों ने मुख्य बाजार में औचक निरीक्षण कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे युवाओं को भी कड़ी फटकार लगाकर घरों में रहने की सलाह दी.

संयुक्त टीमों ने लोगों से मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी. वहीं, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी गयी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details