रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में तहसील प्रशासन और नगर पंचायत ऊखीमठ की सयुंक्त टीमों ने मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों और व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी.
इस दौरान दोनों टीमों ने सभी लोगों को मॉस्क पहनने और घरों में रहने की सलाह दी. साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, बाजार में मांस विक्रेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर कोई व्यापारी बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस बेचते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.