रुद्रप्रयाग:शिव-पार्वती के विवाह स्थल पौराणिक मंदिर त्रियुगीनारायण के तीर्थ पुरोहित समिति ने कोरोना के दौरान बिना उनकी अनुमति पर हो रहे शादी-विवाह का विरोध किया है. तीर्थपुरोहितों ने जिलाधिकारी मनुज गोयल को ज्ञापन देकर त्रियुगीनारायण मंदिर में कोरोना संक्रमण के इस संकट में हो रहे शादी-विवाह पर रोक लगाने की मांग की है.
जिलाधिकारी मनुज गोयल को दिए ज्ञापन में तीर्थ पुरोहित समिति त्रियुगीनारायण के अध्यक्ष भक्तदर्शन सेमवाल, सचिव श्रीनंद और कोषाध्यक्ष गंगाराम ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए एक और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं कई अराजक लोग बिना तीर्थपुरोहित समाज को विश्वास में लिए मंदिर में शादी-विवाह करा रहे हैं. यह मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है, जबकि कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन से गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. जिससे बाहरी लोगों के यहां आकर संक्रमण फैलने की भी संभावनाएं बनी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से तीर्थपुरोहित समाज काफी नाराज है.