रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाये जाने और फिर वहां की फोटो वायरल होने से तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है. तीर्थ पुरोहितों ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय(temple committee president Ajendra Ajay) पर आरोप लगाए हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मंदिर समिति अध्यक्ष ने जबरदस्ती पहले गर्भगृह में सोने की परत चढ़वाई. उसके बाद अब वो खुद गर्भगृह के भीतर की फोटो खिंचवाकर खुद का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मंदिर के भीतर फोटो खिंचवाकर वायरल करने से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. जिसके बाद मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के खिलाफ तीर्थ पुरोहित एफआईआर दर्ज करेंगे. साथ ही सभी प्रदेश सरकार से मंदिर समिति के अध्यक्ष को हटाने की मांग करेंगे.
पढ़ें-स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा
क्या कहते हैं अजेंद्र अजय:वहीं, इस मामले में अजेंद्र अजय ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि कुछ चंद लोग उनके हर अच्छे कदम का विरोध कर रहे हैं. मंदिर में सोना लगने की बात हो या अन्य काम, वो भक्तों की सुविधा और मंदिर की भव्यता के लिए किए जा रहे हैं. कुछ एक लोगों के विरोध से मंदिर समिति काम करना बंद नहीं करेगी.
विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहित बता दें कि, केदारनाथ मंदिर के भीतर महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने सोने की परत लगाये जाने के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति से सहमति मांगी थी. इसके बाद मंदिर समिति अध्यक्ष (temple committee president Ajendra Ajay) ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा. इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद कार्य शुरू किया गया. जिसे कपाट बंद होने से पहले समाप्त कर दिया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के दो अधिकारियों की देख-रेख में दानी दाता के सहयोग से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह, जलेरी व छत पर सोने की परत लगाने का काम किया गया, जो कपाट बंद होने से एक दिन पहले पूरा किया गया.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, यूट्यूबर और ब्लॉगर पर लग सकता है बैन, जानें वजह
19 मजदूरों ने मंदिर के गर्भगृह को नया रूप दिया. इन्होंने सोने की 550 छोटी-बड़ी परतें दीवारों, जलेरी और छत पर लगाई. यह कार्य पूरा होने के बाद गर्भगृह के भीतर लगी सोने की परत की कुछ फोटो सामने आने से केदारसभा के साथ ही तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है. केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने मंदिर समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लिये बिना ही बाहर से ताला लगाकर गर्भगृह में सोना लगाया गया. फिर गर्भगृह से फोटो खिंचवाकर अब प्रचार किया जा रहा है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा मंदिर समिति अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद आंदोलन छेड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार से मंदिर समिति अध्यक्ष को हटाये जाने की मांग की जाएगी.
पढ़ें-केदारनाथ में सोने की परत लगाने पर भड़के पुरोहित, कहा- छेड़छाड़ से गर्भगृह में लगी आग
दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश संगठन ने भी आक्रोश व्यक्त किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह में किसी भी प्रकार की फोटो खींचना प्रतिबंधित है, मगर बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष स्वयं को मंदिर व परंपराओं से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हुए खुलेआम गर्भगृह में सोने की परत चढ़ी फोटो को वायरल कर रहे हैं, जो सरासर केदारनाथ की परंपराओं के विपरीत है.