उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारधाम में देवस्थानम बोर्ड का विरोध जारी, बारिश में भी तीर्थ पुरोहित ने किया शीर्षासन - केदारनाथ में तीर्थ पुरोहिता का विरोध प्रदर्शन

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ बारिश और ठंड में भी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने शीर्षासन कर विरोध जारी रखा. इसके अलावा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने भी उपवास रखते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

Kedarnath
केदारनाथ

By

Published : Jun 18, 2021, 11:01 PM IST

रुद्रप्रयागःदेवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने भारी बारिश के बावजूद अपना शीर्षासन विरोध जारी रखा. उनके साथ अन्य तीर्थ पुरोहित ने उपवास रखते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ बारिश में तीर्थ पुरोहित का शीर्षासन

बता दें कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम में हर दिन उपवास करके विरोध जता रहे हैं. 15 जून को शुरु किया तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का सरकार के खिलाफ शीर्षासन विरोध जारी है. वहीं शुक्रवार को आचार्य संतोष त्रिवेदी ने भारी बारिश और ठंड के बावजूद अर्धनग्न होकर शीर्षासन विरोध किया. वे हर दिन आधा घंटे सुबह, दिन और शाम को शीर्षासन करके सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद

संतोष त्रिवेदी का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड का गठन करना सरकार की सबसे बड़ी गलती है. उनका ये निर्णय उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. केदारनाथ में अन्य तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उपवास जारी रखा. उनका कहना है कि जब तक सरकार बोर्ड को भंग नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details