रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना संक्रमण में चारधाम यात्रा संचालन का विरोध किया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर परिस्थितियां ठीक होती हैं तो सितंबर-अक्टूबर में यात्रा शुरू की जा सकती है. उन्होंने सरकार द्वारा यात्रा को लेकर समय-समय पर दिए जा रहे बयानों की कड़ी निंदा की. तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारों धामों में आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी सरकार को दी है.
केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने आगामी 15 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की बात कही है. जिसका तीर्थ पुरोहित समाज विरोध करता है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ समेत अन्य धामों में यात्रा तैयारियों के नाम पर एक भी व्यवस्था नहीं की गई है. इन दिनों जो स्थानीय श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए धाम पहुंच रहे हैं, उन्हें भी खासी दिक्कतें हो रही हैं.