उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम बोर्ड सहित चारधाम यात्रा संचालन का किया विरोध, दी चेतावनी - Tirtha Purohit Samaj opposing Devasthanam Board

तीर्थ पुरोहित समाज ने चारधाम यात्रा संचालन का विरोध किया है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण में यात्रा का संचालन सही नहीं है.

teerth-purohit-samaj-opposes-operation-of-chardham-yatra-including-devasthanam-board
तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम बोर्ड सहित चारधाम यात्रा संचालन का किया विरोध

By

Published : Jun 26, 2020, 9:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना संक्रमण में चारधाम यात्रा संचालन का विरोध किया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर परिस्थितियां ठीक होती हैं तो सितंबर-अक्टूबर में यात्रा शुरू की जा सकती है. उन्होंने सरकार द्वारा यात्रा को लेकर समय-समय पर दिए जा रहे बयानों की कड़ी निंदा की. तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारों धामों में आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी सरकार को दी है.

केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने आगामी 15 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की बात कही है. जिसका तीर्थ पुरोहित समाज विरोध करता है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ समेत अन्य धामों में यात्रा तैयारियों के नाम पर एक भी व्यवस्था नहीं की गई है. इन दिनों जो स्थानीय श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए धाम पहुंच रहे हैं, उन्हें भी खासी दिक्कतें हो रही हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 पहुंची, अब तक 37 की मौत

विनोद शुक्ला ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते आने वाले दिनों में यात्रा का संचालन उचित नहीं है. अगर, संक्रमण को लेकर परिस्थितियां तेजी से ठीक होती हैं तो सितंबर-अक्टूबर में यात्रा का संचालन किया जा सकता है. शुक्ला ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों द्वारा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड का विरोध जारी रहेगा. जल्द ही चारों धामों में आंदोलन तेज करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details