रुद्रप्रयाग: केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने सांकेतिक उपवास रखकर देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग की है.
गुरुवार को केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित समाज ने देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जबरन इस बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों पर थोपा जा रहा है. इससे तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों का हनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि बदरी-केदार मंदिर समिति अच्छा कार्य कर रही थी, लेकिन सरकार ने तीर्थ पुरोहितों पर जोर जबरदस्ती देवस्थानम् बोर्ड थोप दिया है.