रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का मौन विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. तीर्थ पुरोहितों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा दिए गए बयान पर आक्रोश जताया है. गुप्तकाशी में आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने पर्यटन मंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. वहीं, बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद से हक हकूकधारी विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि बिना हक हकूकधारी और तीर्थपुरोहितों को विश्वास में लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि सीएम बनते ही बोर्ड पर पुनर्विचार करेंगे, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.