उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रमोशन न मिलने पर शिक्षक संघ में आक्रोश

रुद्रप्रयाग में शिक्षकों को प्रोन्नति न मिलने पर शिक्षक संघ में भारी आक्रोश है. शिक्षकोंं ने शिक्षा विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

संघ में भारी आक्रोश
संघ में भारी आक्रोश

By

Published : May 4, 2020, 9:47 AM IST

रुद्रप्रयाग: शिक्षकों की प्रोन्नति पर विभागीय चुप्पी से शिक्षक संघ में भारी आक्रोश है. उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई ने सभी संवर्गो की प्रोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है.

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण एवं महामंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं शासन स्तर से सभी विभागों में प्रोन्नति सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए बकायदा शासनादेश भी जारी किया गया है. विभिन्न विभागों में प्रोन्नतियां की जा चुकी हैं, और कई विभागों में प्रक्रिया गतिमान है. लेकिन, शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर शिक्षा महकमा मौन साधे हुए है.

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का शिक्षा विभाग पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है. इसके चलते प्राथमिक शिक्षकों में रोष व्याप्त होने के साथ ही हताशा की स्थिति बनी हुई है. शिक्षक नेताओं ने विभागीय कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि जल्द सभी संवर्गो की प्रोन्नति सूची जारी की जाए.

पढ़ें-देवभूमि के इस धाम में बहन के साथ विराजते हैं यमराज, ये है पौराणिक कथा

जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री ने लाॅकडाउन अवधि में मिड-डे-मील के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि लाॅकडाउन के कारण आवाजाही बंद है. ऐसे में यह कार्य कैसे पूर्ण होगा. शिक्षक पदाधिकारियों ने सुझाव रखते हुए कहा कि विभाग द्वारा कोई कारगर कदम उठाने के साथ ही शिक्षक हित में शीघ्र संवर्गवार प्रोन्नति सूची जारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details